top header advertisement
Home - उज्जैन << फ्रंट एमओएस छोड़े बिना भवन निर्माण करने पर नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण को तोड़ा

फ्रंट एमओएस छोड़े बिना भवन निर्माण करने पर नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण को तोड़ा


उज्जैन- मंगलवार को नगर निगम द्वारा जोन क्रमांक 03 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 24 एवं 26 में अवैध निर्माण करने वालों पर कार्यवाही करते हुए दो मकानों पर कार्यवाही की गई जिसमें भवन निर्माण के दौरान फ्रंट एमओएस छोड़े बिना भवन निर्माण करने एवं बिना अनुमति के प्रथम तल पर निर्माण करने वालों पर कार्यवाही की गई। जोन क्रमांक 03 के भवन अधिकारी श्री दीपक शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि वार्ड क्रमांक 24 द्रविड़ मार्ग क्षीरसागर पर श्रीमती नीलम शैलेंद्र जोशी द्वारा अपने भवन निर्माण के दौरान फ्रंट एमओएस पर अवैध निर्माण किया गया था जिसमें पूर्व में संबंधित भवन स्वामी को निगम द्वारा नोटिस जारी किया गया था कि क्या भवन स्वामी द्वारा अनुमति लेकर निर्माण किया जा रहा है जिसका ना तो कोई दस्तावेज प्रस्तुत किया गया और ना ही संतुष्टि पूर्वक जवाब दिया गया,इसी के साथ वार्ड क्रमांक 26 स्थित मोहम्मद सलीम पिता मजीद भगवती गली भवन क्रमांक 7/5 द्वारा अपने भवन निर्माण अंतर्गत प्रथम तल पर बिना अनुमति के बीम कालम खड़े किए जाकर ईट की दीवारें बनाई जा रही थी प्राप्त शिकायत के क्रम में दोनों अवैध निर्माणों को नगर निगम रिमूवल गैंग द्वारा तोड़ने की कार्यवाही की गई।

Leave a reply