लोक निर्माण समिति प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी ने की विभाग द्वारा प्रेषित बजट प्रस्ताव पर अधिकारियों से चर्चा
उज्जैन- मंगलवार को लोक निर्माण समिति प्रभारी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी द्वारा शिल्पज्ञ विभाग, प्रोजेक्ट सेल, उद्यान विभाग एवं सिंहस्थ प्रकोष्ठ अंतर्गत जोनों में किए जाने वाले कार्यों से सम्बंधित बजट प्रस्ताव आगामी बजट बैठक में भेजने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में प्रभारी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी द्वारा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि बजट बैठक आगामी 2025-26 के एग्जाई प्रस्ताव समस्त जोन से प्राप्त होने हैं जिसके अंतर्गत विकास कार्य, संधारण कार्य, सौंदर्यकरण कार्य की मद का प्रावधान बजट में होना चाहिए ताकि किसी भी कार्य में मद की कमी न होने पाए साथ ही सिंहस्थ महापर्व को दृष्टिगत रखते हुए शहर में होने वाले कार्यों के प्रस्ताव भी मद शामिल करवाए जाएं। बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री पीसी यादव ,श्री जगदीश मालवीय ,श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू,लेखा अधिकारी श्रीमती सरिता मंडरे, समस्त जोन के जोनल अधिकारी उपस्थित रहे।