इस्कॉन से बच्चे लापता मामले की जांच हो, अभा. युवा ब्राह्मण समाज ने की मांग
उज्जैन। उज्जैन के भरतपुरी में स्थित इस्कॉन मंदिर शुरू से ही विवादों में बना रहता हैं। इससे यह प्रतीत होता हैं कि इस्कॉन मंदिर की आड़ में यहां कई ऐसी गतिविधियां चल रही हैं जिससे भविष्य में समाज को नुकसान होने की संभावना हैं।
इस्कॉन मंदिर में पिछले दिनों वर्ण व्यवस्था को बदलने एवं समाप्त करने का प्रयास किया गया था। जिसका अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण समाज ने पुरजोर विरोध किया था। यहां अन्य समुदाय के लोगों को ब्राह्मण दीक्षा देकर ब्राह्मण बनाया जाता हैं जिससे की ब्राह्मणों का अपमान होता हैं। देश की प्रसिद्ध नेता मेनका गांधी भी इस्कॉन मंदिर में गड़बड़ियों के आरोप लगा चुकी हैं। और हाल ही में एक पिता ने अपने दो पुत्रों को इस्कॉन मंदिर द्वारा गायब करने का आरोप लगाया है। अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण समाज के संस्थापक अध्यक्ष महेश पुजारी ने इस संबंध में नगर के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा को पत्र भेजकर इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कि मांग की हैं।