आयुर्वेद जीवन का विज्ञान कृषक औषधीय पौधों की खेती कर आर्थिक लाभ ले सकते हैं
उज्जैन जनवरी। मध्य प्रदेश राज्य औषधि पादप बोर्ड व आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन के
निर्देशानुसार देवारण्य योजना के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र उज्जैन में औषधीय पौधों अश्वगंधा तुलसी
शतावरी की खेती के लिए गत दिवस दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। उद्घाटन सत्र में जिला आयुष
अधिकारी डॉ मनीषापाठक ने बताया कि जिस शास्त्र में औषधीयो के गुणधर्म रस गुण विपाक आदि का
वर्णन हो उसे आयुर्वेद कहते हैं आयुर्वेद जीवन का विज्ञान है आज आवश्यकता है बढ़ती हुई जनसंख्या की
रोगों के निदान के लिए उत्तम गुणवत्ता युक्त औषधि की। आयुर्वेद में अश्वगंधा को रसायन औषधि शतावरी
को स्तन्यजनन और तुलसी को विषमज्वरघ्न कहा है।