top header advertisement
Home - उज्जैन << समाधान आपके द्वार योजना अन्तर्गत एक-दूसरे के मध्य विद्यमान विवादों को उनके द्वार पर जाकर निपटाया जायेगा जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

समाधान आपके द्वार योजना अन्तर्गत एक-दूसरे के मध्य विद्यमान विवादों को उनके द्वार पर जाकर निपटाया जायेगा जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न


उज्जैन जनवरी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के

अध्यक्ष श्री दीपेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में न्यायाधीशगणों आदि अधिकारियों की बैठक गत दिवस
सम्पन्न हुई। समाधान आपके द्वार योजना अन्तर्गत बैठक लेकर अवगत कराया कि वैकल्पिक विवाद
समाधान की इस योजना के पीछे यह संकल्पना आधारभूत है, जिसमें सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने
वाले ग्रामीणजन के मध्य विद्यमान विवादों को उनके द्वार पर जाकर निपटाया जायेगा। प्रकरणों के
निपटाने के लिये अपना धन व समय न बर्बाद करना पड़े तथा बार-बार न्यायालयों तथा सरकारी कार्यालयों
के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। इस सम्बन्ध में 24 फरवरी को लोक अदालत/शिविर का आयोजन
किया जायेगा।

Leave a reply