top header advertisement
Home - उज्जैन << पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करते हुए नए पार्किंग प्रस्ताव तैयार करें : निगमायुक्त

पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करते हुए नए पार्किंग प्रस्ताव तैयार करें : निगमायुक्त


उज्जैन : निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को नगर निगम राजस्व विभाग अन्यकर की समीक्षा बैठक मे राजस्व वसूली और पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा की एवं निर्देशित किया कि पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करते हुए नए पार्किंग प्रस्ताव तैयार करें ।
    निगमायुक्त ने नगर निगम की दुकानों, पार्किंग स्थल और राजस्व वसूली का विस्तृत व्योरा चाहा और निर्देशित किया कि दुकानों का जो किराया वसूल किया जाता है उसे भी ऑनलाईन किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि हर महीने की 5 तारीख तक दुकानदार स्वयं ऑन लाइन किराया जमा कराया जाए। यह जरूरी नही की निगम का कर्मचारी दुकानदारो के पास पहुँचे। जो दुकानदार समय पर किरया जमा नही करवाय उनके विरुद्ध ताला बंदी की जाए। इसी प्रकार बाजार वसूली को भी और व्यवस्थित किया जाए और प्रयास किया जाए कि नगर निगम की आय में वृद्धि हो। पार्किंग स्थलों को सुव्यवस्थित किया जाए औऱ अपेक्षित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पार्किंग स्थल पर वाहन पार्किंग हेतु बाहर से आने वाले श्रद्धालु बड़ी सँख्या में पहुंचते है एवं विभिन्न स्थलों पर अपने वाहन पार्क करते है प्रयास किया जाए कि सुविधाजनक ढंग से वाहन पार्क कर सके और नगर निगम की वेहतर छवि उनके समक्ष पहुंच सके।  इसके अतिरिक्त नागरिको ओर आगन्तुको के वाहन पार्किंग हेतु नए पार्किंग स्थलों के साथ ही प्रचलित पार्किंगों में नई व्यवस्था के लिए प्रस्ताव तैयार किये जाए।
     बैठक में अपर आयुक्त श्री आर.एस. मंडलोई, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a reply