top header advertisement
Home - उज्जैन << शिक्षा विभाग का समय और अवकाश को लेकर फरमान

शिक्षा विभाग का समय और अवकाश को लेकर फरमान


उज्जैन:स्कूल शिक्षा विभाग की अनुमति लिए बगैर कलेक्टरों द्वारा स्कूलों का समय परिवर्तित किए जाने और अवकाश घोषित करने पर स्कूल शिक्षा मंत्रालय ने आपत्ति जताई है। सभी कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को इस स्थानीय परिस्थिति, ठंडी और अत्यधिक गर्मी के दौरान विद्यालय के समय में परिवर्तन को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने कहा है कि अगर शासन के निर्देशों को अनदेखा कर स्कूलों का समय बदलने की कार्यवाही की गई तो जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा केंद्र समन्वयक के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा है कि ठंडी और गर्मी के मौसम में अत्यधिक ठंड और अत्यधिक गर्मी होने पर विद्यालय समय में परिवर्तन की आवश्यकता होती है। इसको लेकर पूर्व में भी निर्देश जारी किए जाते रहे हैं कि कैसे इस तरह के मामलों में काम किया जाना है।
बता दें कि इसके पहले भी कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा स्कूलों के समय परिवर्तन को लेकर पिछले सालों में भी स्कूल शिक्षा विभाग ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद भी प्रदेश के लगभग सभी जिलों के कलेक्टरों ने लोक शिक्षण आयुक्त और संचालक राज्य शिक्षा केंद्र की अनुमति लिए बगैर स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है। इस साल दिसंबर के पहले हफ्ते के पूर्व ही अधिकांश जिलों में स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से कर दिया गया है।

Leave a reply