कैश डिपॉजिट मशीनों में जमा नहीं हो रहे रुपए, बैंकों के काउंटर पर लग रही कतार
थैंक्स यू फॉर यूजिंग सेल्फ सर्विस कैश डिपाॅजिट फेसिलिटी...यानी कैश डिपाॅजिट बंद है। बैंकों की ई-गैलरी में लगी कैश डिपाॅजिट मशीनों में कैश जमा नहीं हो पा रहा है। बैंक ग्राहकों को बैंक के कैश काउंटर पर कतार में नहीं लगना पड़े, इसके लिए कैश डिपाॅजिट की अतिरिक्त सुविधा देने के लिए ई-गैलरी स्थापित की गई है।
इसमें बैंक पासबुक प्रिंट, कैश डिपाॅजिट आदि कार्यों के लिए कैश डिपाॅजिट मशीनें लगाई गई हैं, जिन पर कैश जमा करने के लिए लोग पहुंचे तो उन्हें निराशा ही हाथ लगी। मशीन बंद होने से उन्हें ब्रांच में जाकर कैश काउंटर पर कतार में लगकर राशि जमा करने को मजबूर होना पड़ा।
शुक्रवार को भी ऐसे ही हाल थे। बैंक ऑफ इंडिया की दशहरा मैदान, वेदनगर, महाकाल वाणिज्यिक केंद्र व फ्रीगंज चारों जगह ई-गैलरी में कैश डिपाॅजिट बंद पड़ी थी। ऐसे में लोग मशीन में रुपए जमा नहीं कर पाए।