निगम आयुक्त ने वर्कशाप विभाग की समीक्षा की
उज्जैन: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा गुरूवार को वर्कशप विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि ई-स्कुटर, अमृत योजना अन्तर्गत संचालित होने वाली इलेक्ट्रीकल बस, डीजल बस के साथ ही अन्य आवश्यक प्रकरणों में निवीदा कार्यवाही तत्काल की जाए। पीपीई माडल पर बस स्टाप की डीपीआर तैयार करने, संचालित बसों पर विज्ञापन हेतु निविदा जारी करने, टेªवल्स द्वारा बसे निर्धारित रूट पर संचालित करने के निर्देश दिए आपने कहा कि डीजल उपयोग में कमी आई है यह अच्छी बात है इसमेंऔर कमी के प्रयास करें, संधारण व्यय भी कम करें। बैठक में अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।