top header advertisement
Home - उज्जैन << वार्ड क्रमांक 33 अंतर्गत बोरिंग खनन कार्य का भूमि पूजन संपन्न

वार्ड क्रमांक 33 अंतर्गत बोरिंग खनन कार्य का भूमि पूजन संपन्न


उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा वार्ड क्रमांक 33 में बोरिंग खनन कार्य का भूमि पूजन गुरूवार को किया गया।
  क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती लीला वर्मा द्वारा क्षेत्र के रहवासियों की पेयजल समस्या के समाधान हेतु पार्षद मद से 10 लाख रुपए की राशि से पांच विभिन्न स्थानों जिसमें भेरूखेड़ा, कहारवाड़ी, गोंड बस्ती, बजरंग कॉलोनी, छोटी तोड़ी में बोरिंग खनन के साथ ही पाइपलाइन डालने का कार्य करवाया जा रहा है गौण बस्ती क्षेत्र में बोरिंग खनन कार्य का भूमि पूजन किया गया।
वार्ड 33 का निरीक्षण किया गया
 महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा गुरूवार को वार्ड क्रमांक 33 अन्तर्गत चारधाम मंदिर से जयसिंहपुरा रेल्वे क्रासिंग तक का निरीक्षण किया गया एवं क्षैत्रवासियों से चर्चा की गई एवं अधिकारियों को क्षैत्र की सफाई व्यवस्था के साथ ही नाले पर से अतिक्रमण हटाते हुए नाला सफाई कार्य किए जाने के निर्देश दिए।
 महापौर ने निरीक्षण के दौरान देखा की क्षैत्र में नाले के चेंबर है उनकी पर्याप्त सफाई नही होने से जल भराव की समस्या होती है। नाले पर कतिपय लोगो द्वारा अतिक्रम भी कर रखा है जिससे सफाई करने में समस्या होती है। महापौर द्वारा निर्देशित किया कि नाले से अतिक्रमण हटाया जाए एवं नाले की समुचित सफाई करवाई जाकर जल निकासी की समस्या का समाधान किया जाए। इस दौरान क्षैत्रीय पार्षद श्रीमती लीला वर्मा एंव निगम अधिकारी उपस्थित रहे।  

Leave a reply