top header advertisement
Home - उज्जैन << एनसीएपी के तहत महापौर द्वारा प्रचलित कार्यों का निरीक्षण किया गया

एनसीएपी के तहत महापौर द्वारा प्रचलित कार्यों का निरीक्षण किया गया


उज्जैन: भारत सरकार से नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत उज्जैन नगर निगम को राशि प्राप्त हुई है उक्त राशि से शहर में विभिन्न सौंदर्य करण कार्यों के साथ-साथ निर्माण कार्य किया जा रहे हैं, गुरुवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा उक्त कार्यों का निरीक्षण करते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर नागझिरी तक साइकिल ट्रैक का निर्माण साथ ही महामृत्युंजय द्वारा से लेकर बसंत बिहार चौराहे तक फुटपाथ सौंदर्यकरण के कार्य किए जा रहे हैं उक्त कार्यों का निरीक्षण क्षेत्रीय पार्षद एवं निगम अधिकारियों के साथ किया जाकर कार्यों की गुणवत्ता को देखा एवं निर्देशित किया कि कार्य उच्च गुणवत्ता पूर्वक होना चाहिए।
        नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत उज्जैन नगर निगम को केंद्र सरकार से राशि प्राप्त हुई है जिसके क्रम में शहर में सौंदर्यीकरण के साथ-साथ पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाना है इसी क्रम में इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर नागझीरी चौराहे तक 55 लाख रुपए की लागत से साईकल ट्रैक बनाया जा रहा है उक्त कार्यों का निरीक्षण करते हुए महापौर द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्य मार्ग के साइड में जो कार्य किया जा रहा है साइकिल ट्रैक के लिए उसे ब्लॉक बनाते हुए ना करते हुए पूरी जगह पेंट किया जाए ताकि लगे कि यहां साइकिल ट्रैक बनाया गया है।
        इसी के साथ एनसीएपी योजना के तहत शहर में लगभग 20 अलग-अलग स्थान पर एक करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से फुटपाथ चौड़ीकरण एवं सौंदर्य करण का कार्य किया जा रहा है जिसके क्रम में महामृत्युंजय द्वारा से लेकर बसंत विहार चौराहे तक फुटपाथ निर्माण किया जा रहा है जिसमें उक्त चौराहे को अतिक्रमण मुक्त बनाते हुए यहां पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा एवं फाउंटेन लगाए जाएंगे इसी के साथ जय श्री महाकाल लिखे हुए की आकृति भी लगाई जाएगी जिस पर यहां सेल्फी भी ले सकेंगे।
        निरीक्षण के दौरान झोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्रीमती निर्मला करण परमार, झोनल अधिकारी श्री हर्ष जैन, भवन निरीक्षक श्री मुकुल मेश्राम उपस्थित रहे।

Leave a reply