top header advertisement
Home - उज्जैन << अपने बच्चों का हक मांग रही महिला को दी गई उसके बच्चे वह उसे जान से मारने की धमकी घबराई महिला ने खाया जहरीला पदार्थ

अपने बच्चों का हक मांग रही महिला को दी गई उसके बच्चे वह उसे जान से मारने की धमकी घबराई महिला ने खाया जहरीला पदार्थ


उज्जैन- उज्जैन पांच नंबर नाके पर रह रही महिला नीलोफर ने खाया जहरीला पदार्थ उपचार के दौरान मीडिया कर्मियों को जानकारी देते बताया कि वह 2017 से अपने पति से अलग रह रही है और पतंग का धंधा करके अपना जीवन यापन कर रही है ससुराल वालों से अपने बच्चों का हक मांगने के लिए उसने 4 साल पहले न्यायालय में केस दर्ज करवाया था जो कि अभी तक चल रहा है बीती रात एक अनजान व्यक्ति घर पर आया और उसे व उसके बच्चों को जान से मारने की देने लगा और कहा कि कैसे वापस ले ले नहीं तो तुझे और तेरे बच्चों को जान से मार देंगे यह सब मेरी ननंद शबनम काकू करवा रही है वह तोपखाने में रहती है और पाउडर का धंधा करती है और मेरे पति को नशे की आदत डालकर उससे भी यह धंधा करवा रही है मेरी सासू मां ने मुझे रहने के लिए जगह दी थी उसे पर भी इन लोगों ने कब्जा कर लिया है और आए दिन मुझे परेशान करते रहते हैं जिसकी वजह से मैंने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की थी।

                                                             ...000...

Leave a reply