top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रेमी व भाई के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, पत्नी सहित चार आरोपितों को आजीवन कारावास

प्रेमी व भाई के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, पत्नी सहित चार आरोपितों को आजीवन कारावास


उज्जैन। चिंतामन थाना क्षेत्र के ग्राम आकासौदा में अगस्त 2020 में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में गुरुवार को कोर्ट ने आरोपितों को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी, साले, पत्नी के प्रेमी व दोस्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपितों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी। मृतक के दो बच्चों ने पुलिस को बता दिया था कि शाम को मां ने पिताजी से झगड़ा किया था।जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र खाण्डेगर ने बताया कि 8 अगस्त 2020 को चिंतामन थाना क्षेत्र के ग्राम आकासौदा निवासी टीकम सिंह का शव उसके घर में मिला था। मृतक की पत्नी रचना सिंह ने पुलिस को बताया था कि अज्ञात बदमाश सुबह करीब चार बजे घर में घुस गए थे। बदमाशों ने उसके पति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घर की अलमारी में रखे 35 हजार रुपये व सोने-चांदी के जेवरात व बाइक लूटकर ले गए थे।बच्चों ने कहा- मां ने पिता से किया था झगड़ा
पुलिस को घर में लूट तथा संघर्ष के निशान नहीं मिले थे। मृतक के भाई अभिजीत सिंह ने टीकम की पत्नी रचना व उसके प्रेमी रतन सिंह पर हत्या की आशंका जताई थी। महिला सुबह करीब चार बजे वारदात होना बता रही थी, जबकि एफएसएल अधिकारी डा. प्रीति गायकवाड़ व पीएम करने वाले डाक्टरों ने मृतक की मौत 10 से 12 घंटे पहले होना बताई थी। वहीं मृतक के दो बच्चों ने पुलिस को बताया था कि उनकी मां ने शाम को पिताजी से बहुत झगड़ा किया था।

Leave a reply