top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंहस्थ के लिए 170 पेज की बनी उज्जैन विकास योजना, 5077 करोड़ रु. के काम का दावा

सिंहस्थ के लिए 170 पेज की बनी उज्जैन विकास योजना, 5077 करोड़ रु. के काम का दावा


ज्योतिर्लिंग महाकाल की नगरी उज्जैन में चार साल बाद 2028 में लगने वाले महाकुंभ ‘सिंहस्थ’ में जुटने वाले श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने और सड़कों को ट्रैफिक जाम से मुक्त रखने के लिए 170 पेज की ‘विकास योजना’ तैयार हुई है।

मुख्य रूप से उज्जैन को जोड़ने वाले शेष छह मुख्य मार्गों को चौड़ा करने, शिप्रा रिवर फ्रंट डेवपलमेंट करने, 116 इलेक्ट्रिक बसें संचालित कराने, महामृत्युंजय द्वार से त्रिवेणी संग्रहालय फोरलेन एलिवेटेड कारिडोर, छह नए पुल, दो फुट ओवरब्रिज बनाने, नई सड़कों को चौड़ा करने सहित सैकड़ों काम प्रस्तावित हैं। इस पर चर्चा करने के लिए 31 दिसंबर को अपर मुख्य सचिव डा. राजेश राजोरा आ रहे हैं। अगले तीन माह में 5077 करोड़ रुपये के 106 काम पूरे कराने का दावा किया गया है।

Leave a reply