top header advertisement
Home - उज्जैन << 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी हो रहे परेशान

9वीं से 12वीं के विद्यार्थी हो रहे परेशान


त्रैमासिक और अर्द्ध वार्षिक परीक्षाओं के बाद अब मुख्य परीक्षाओं के दिन भी नजदीक आ गए हैं लेकिन जिले में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के कई विद्यार्थियों को अब तक पर्याप्त पुस्तकों का ही वितरण नहीं हो पाया है। उज्जैन विकासखंड (शहर एवं ग्रामीण) में ही 3 हजार से अधिक अतिरिक्त पुस्तकों की आवश्यकता है, जिनकी आपूर्ति अब तक नहीं हो पाई है। ऐसी स्थिति में परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाता है। प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर तो पुस्तकों का वितरण हो गया लेकिन हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों के कई विद्यार्थियों को अब तक पर्याप्त पुस्तकें नहीं मिल पाई हैं।

Leave a reply