top header advertisement
Home - उज्जैन << किसी में अग्निशमन यंत्र सीट के नीचे तो किसी का इमरजेंसी गेट रस्से से बंधा

किसी में अग्निशमन यंत्र सीट के नीचे तो किसी का इमरजेंसी गेट रस्से से बंधा


सड़कों पर दौड़ रही कुछ बसों में आगजनी जैसी दुर्घटनाओं से बचने के इंतजाम ठीक नहीं हैं। किसी बस संचालक ने तो आग पर काबू पाने के काम आने वाले अ​ग्निशमन यंत्र को निकालकर सीट के नीचे पटक रखा था तो किसी ने बस के इमरजेंसी गेट को रस्से से बांध दिया था। ये हालात गुरुवार को तब सामने आए, जब आरटीओ संतोष मालवीय ने अमले के साथ मिलकर बसों की चैकिंग शुरू की। गुना बस हादसे के बाद शहर में मक्सी रोड के पंवासा क्षेत्र में चलाए गए अभियान में 62 बसों की चैकिंग की गई।

आरटीओ कार्यालय के बाबू अजय पांडे ने बताया कि चैकिंग में आगजनी जैसी घटनाओं से बचने के इंतजाम देखे गए। मुख्य रूप से इमरजेंसी गेट को चैक किया गया। अधिकांश बसों में इमरजेंसी गेट चालू हालात में मिले लेकिन 15 बसों में लापरवाही सामने आई। इनके इमरजेंसी गेट की हालात ठीक नहीं थी। इनके चालकों सहित अ​ग्निशमन यंत्र निकालकर सीट के नीचे रखने वाले बस चालक पर आरटीओ ने नाराजगी जताई। उन्हें सुधार करवाने की समझाइश दी। इधर, गुरुवार को यातायात डीएसपी विक्रमसिंह कनपुरिया व टीआई दिलीपसिंह परिहार ने इंदौर रोड पर प्रशांति धाम के समीप बसों के फिटनेस चैक किए।

Leave a reply