विभागीय लेखा परीक्षा भोपाल में 25 फरवरी को आयोजित होगी
उज्जैन 28 दिसम्बर। कोष एवं लेखा संचालनालय के निर्देश अनुसार विभागीय लेखा परीक्षा
फरवरी-2024 में भोपाल में आयोजित की जायेगी। उक्त लेखा परीक्षा में वे प्रशिक्षणार्थी शामिल हो सकते
हैं, जिन्होंने लेखा प्रशिक्षण शाला उज्जैन में नियमित लेखा प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। नियमानुसार जो
प्रशिक्षणार्थी पूर्व में एक बार लेखा परीक्षा में उपस्थित होकर अनुत्तीर्ण हो चुके हैं, उनके लिये उक्त लेखा
परीक्षा में उपस्थित होने का द्वितीय अन्तिम अवसर माना जायेगा और जो प्रशिक्षणार्थी एक बार भी लेखा
परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए हैं, उनके लिये उक्त लेखा परीक्षा में उपस्थित होने का प्रथम अवसर माना
जायेगा।