माता, पिता, गुरु की असीम कृपा से सपना हुआ साकार रोहित राणावत बने नायब तहसीलदार
उज्जैन 28 दिसम्बर। देवास जिले के ग्राम नौसराबाद निवासी स्व.श्री हीरालाल-स्व.श्रीमती
यशोदाबाई के सुपौत्र एवं वर्तमान में उज्जैन में जिला कोषालय में सहायक कोषालय अधिकारी श्री बहादुर
सिंह राणावत के सुपुत्र श्री रोहित राणावत का एमपीपीएससी-2019 में नायब तहसीलदार के पद पर चयन
हुआ है। श्री रोहित राणावत बताते हैं कि वे ट्रेवल्स का काम करते हुए एमपीपीएससी की तैयारी पूर्ण लगन
के साथ करने के बाद यह सफलता मेरे माता, पिता, गुरु की असीम कृपा से सपना साकार हुआ है। साथ
ही सफलता का बड़ा कारण समय का महत्व समझकर उसका सही उपयोग किया है।