top header advertisement
Home - उज्जैन << कार्तिक मेला मंच पर गीत संगीत एवं सदाबहार गीतों की रंगारंग प्रस्तुति हुई

कार्तिक मेला मंच पर गीत संगीत एवं सदाबहार गीतों की रंगारंग प्रस्तुति हुई


उज्जैन- बुधवार को कार्तिक मेला मंच पर ऑनेस्टी म्यूजिकल एकेडमी द्वारा सदाबहार गीतों की प्रस्तुति हुई जिसमे ऑनेस्टी म्यूजिकल एकेडमी के संस्थापक श्री हरपाल सिंह चावड़ा ग्रुप से श्री अनिल भावसार,श्रीमती आशु नागर,श्री राजेश पलोड़,श्रीमती सपना बारोड़,श्री ललित भावसार,डॉक्टर कमलेश सोनी, श्री कन्हैया लाल भाटिया द्वारा गीतों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई,इस  दौरान कलाकारों का सांस्कृतिक समिति के नोडल अधिकारी एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निजामी द्वारा पुष्पमाला पहनाकर कलाकारों का स्वागत सम्मान किया गया।
*मेले में आज*
   कार्तिक मेला सांस्कृतिक मंच पर आज 28 दिसम्बर गुरुवार को सांय 07 बजे से आकर सांस्कृतिक सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था के श्री हरीश पोद्दार एवं सदस्य द्वारा प्रस्तुति दी जावेगी।

Leave a reply