बॉडी बिल्डींग प्रतियोगीता समिति की बैठक
उज्जैन: कार्तिक मेला बॉडी बिल्डींग प्रतियोगीता समिति सह सयोजक श्री कैलाश प्रजापत की अध्यक्ष्ता में बैठक आयोजित की गई बैठक में बॉडी बिल्डींग प्रतियोगीता की रूप रेखा के संबंध में चर्चा की गई एवं निर्देशित किया कि प्रतियोगीता से संबंधित व्यवस्थाएं समय पूर्व पूर्ण की जाए।
बैठक में एमआईसी सदस्य श्री अनिल गुप्ता, पार्षद श्री गजेन्द्र हिरवे, श्री हेमन्त गेहलोत, श्री छोटेलाल मंडलोई, श्री शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराकर, प्रतियोगीता के नोडल अधिकारी एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निज़ामी उपस्थित रहे।