top header advertisement
Home - उज्जैन << शालेय कालिदास समारोह में 9 संभाग के विद्यार्थी शामिल हुए

शालेय कालिदास समारोह में 9 संभाग के विद्यार्थी शामिल हुए


लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा आयोजित 22 वें राज्य स्तरीय शालेय कालिदास समारोह का शुभारंभ पं. सूर्यनारायण व्यास संकु ल हॉल, कालिदास अकादमी में हुआ। समारोह में प्रदेश के नौ संभागों से आए विद्यार्थियों द्वारा लयबद्ध श्लोक पाठ प्रस्तुत किए गए। वहीं वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग की श्लोक पाठ प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। समारोह के तहत शुक्रवार को दोनो वर्ग के विद्यार्थियों की नृत्य नाटिका की स्पर्धा आयोजित होगी।

समारोह में मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन ने कहा कि भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को संजोने का जो कार्य महाकवि कालिदास ने किया है वह सराहनीय है। सारस्वत अतिथि डॉ. गोविन्द गन्धे ने कहा कि शिष्यों एवं शिक्षकों को प्रोत्साहित व मार्गदर्शन देने वाले महाकवि कालिदास का गहरा संबंध पुरातन नगरी उज्जयिनी से रहा है। अध्यक्षता करते हुए सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि विद्यार्थियों को कालिदास के साहित्य का अध्ययन अवश्य ही करना चाहिए, जिससे कि उन्हें यह पता चल सके किन परिस्थितियों में महाकवि कालिदास ने अपने साहित्य की श्रेष्ठ रचनाएं तत्समय की थी। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं कालिदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रमका शुभारंभ किया गया। श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के बटुकों द्वारा स्वस्ति वाचन किया गया। इसके पश्चात श्री गणेश स्तुति एवं शिव पंचाक्षर स्त्रोत की नृत्यमय प्रस्तुति कु. वैदही पण्ड्या द्वारा दी गई। अतिथियों का स्मृति चिन्ह, उत्तरीय एवं माला से स्वागत संयुक्त संचालक रमा नाहटे, जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा, सहायक संचालक संजय त्रिवेदी, महेन्द्र खत्री, एडीपीसी गिरीश तिवारी, डॉ. आरपी गुप्त, योजना अधिकारी संगीता श्रीवास्तव ने किया। समारोह में विवेक जोशी, बहादुरसिंह बोरमण्डला, मप्र बाल संरक्षण आयोग की सदस्य निशा श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह सोलंकी, संजय अग्रवाल मंचासीन थे। संचालन पद्मजा रघुवंशी, डॉ. मनोज द्विवेदी ने किया।

Leave a reply