प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया
उज्जैन: विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत प्रधानमंत्री मा. श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा बुधवार को विभिन्न क्षैत्रों के हितग्रहियों से संवाद किया गया एवं देश को संबोधित किया गया। कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की व्यवस्था नगर निगम मुख्यालय परिषद हाल में की गई। जिसमें सांसद श्री अनिल फिरोजिया, महापौर श्री मुकेश टटवाल, पुर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, पुर्व महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री कैलाश प्रजापत, श्री अनिल गुप्ता, झोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटीया, पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्री पंकज चौधरी, श्रीमती आभा कुशवाह, पूर्व पार्षद सुश्री विनिता शर्मा, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर सहित गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।