top header advertisement
Home - उज्जैन << अनावश्यक रूप से स्ट्रीट लाईटे चालू ना रहंे: महापौर महापौर ने तिरूपति धाम कॉलोनी का निरीक्षण कर निर्देशित किया

अनावश्यक रूप से स्ट्रीट लाईटे चालू ना रहंे: महापौर महापौर ने तिरूपति धाम कॉलोनी का निरीक्षण कर निर्देशित किया


उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा बुधवार को तिरूपति धाम कॉलोनी का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि कॉलोनी की स्ट्रीट लाईटे 24 घंटे चल रही हैं जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रकाश विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनावश्यक रूप से स्ट्रीट लाईटे चालू ना रहें। यदि कोई समस्या है तो एमपीईबी के अधिकारियों से सम्पर्क कर समस्या का समाधान करवाए।
 महापौर द्वारा निर्देशित किया गया कि स्ट्रीट लाईटे तय समय से चालू करते हुए निर्धारित समय में ही बंद की जाएं इस बात का विशेष ध्यान रखें। यदि एमपीईबी के माध्यम से कही कुछ समस्याएं आ रही है उनके समाधान के लिए एमपीईबी के अधिकारियों से सम्पर्क कर समस्याओं से अवगत कराए एवं उनका समाधान सुनिश्चित करें। जहां संधारण कार्य की आवश्यकता है वहां संधारण कार्य करवाया जाए।  
 निगम टीम द्वारा तिरूपति धाम कॉलोनी में स्ट्रीट लाईट 24 घंटे चालु पाई जाने की समस्या की जांच की गई तो पाया कि चालू लाईन का फाल्ट है इस संबंध में एमसीबी ग्रामीण के कार्यपालन यंत्री को अवगत करवाते हुए लाईन फॉल्ट की जानकारी दी गई है।

Leave a reply