साकेधाम स्थित श्री प्राणनाथ हनुमान मन्दिर पर महाआरती व भंडारा प्रसादी श्री साकेतधाम आश्रम परिवार के तत्वावधान में होगा आयोजन
उज्जैन। श्री साकेतधाम आश्रम, श्री रघुनाथ मंदिर, उजड़खेड़ा, बड़नगर रोड़ उज्जैन पर वर्षों की परंपरानुसार इस वर्ष भी आश्रम स्थित श्री प्राणनाथ हनुमान मंदिर पर दिनांक 3 जनवरी 2024 बुधवार को ‘‘यज्ञ’’ तथा हनुमान अष्टमी पर्व पर दिनांक 4 जनवरी 2024 गुरूवार को मध्यान्ह 12 बजे महाआरती व भंडारा प्रसादी का आयोजन परम पूज्य श्री श्री 1008 श्री घनश्यामदासजी महाराज के पावन सानिध्य में किया जा रहा है। पूरे दिन श्रद्धालु बाबा के दर्शन लाभ लेंगे।
उत्सव संयोजक विक्रमसिंह पटेल के अनुसार श्री प्राणनाथ हनुमानजी पर अविरल रूप से जारी श्रीरामचरित मानस यज्ञ जारी है। 4 जनवरी को प्रातः 5 बजे पट खुलने के पश्चात बाबा का अभिषेक कर चित्ताकर्षक श्रृंगार किया जायेगा।
यह निर्णय आश्रम परिवार के सदस्यों की बैठक में लिया गया।