top header advertisement
Home - उज्जैन << सात दिन से संपत्तिकर जमा करने वाली साइड हैक

सात दिन से संपत्तिकर जमा करने वाली साइड हैक


शहर के छह जोन कार्यालयों पर संपत्तिकर जमा कराने को लेकर अभियान शुरू किया गया। रेगुलर संपत्तिकर जमा कराने वालों को कॉल भी किया गया और ऑनलाइन जमा कराने की भी व्यवस्था की गई लेकिन पोर्टल हैक होने से सारी तैयारियां फैल हो गई। निगम में संपत्तिकर जमा कराने का का ठंडा पड़ा हुआ है, लोग जोन कार्यालय पहुंचते हैं तो उन्हें वहां से सिर्फ यही जवाब मिलता है कि आगे से साइड बंद है। यह कब चालू होगी, इस बारे में किसी अधिकारी को भी नहीं पता लेकिन इसने संपत्ति करदाता की चिंता बढ़ा दी है। 31 दिसंबर नजदीक है।

इसके बाद संपत्तिकर (आवासीय) पर 9 प्रतिशत सरचार्ज लगेगा। उम्मीद है कि संपत्तिकर जमा कराने की तारीख बढ़ सकती है लेकिन इस बारे में कोई अधिकारी दावा नहीं कर रहे हैं। जोन छह में अपनी प्रापर्टी का टैक्स जमा कराने पहुंचे रामसुख श्रीवास्तव ने बताया कि तीन दिन से चक्कर लगा रहा हूं। अधिकारी कह देते हैं कि साइड बंद है।

इसलिए संपत्तिकर जमा नहीं हो सकता लेकिन 31 दिसंबर के बाद 9 प्रतिशत सरचार्ज लगना है। उसका क्या होगा। इस बारे में कोई बात करने को तैयार नहीं है। ऐसी ही समस्या हर दिन जोन कार्यालयों पर पहुंच रही है लेकिन समाधान का किसी को पता नहीं है, क्योंकि साइड भोपाल से ही ऑपरेट होती है। यह स्थिति पूरे प्रदेश में बनी हुई है। यहां सभी नगर पालिका और निगम का संपत्तिकर जमा नहीं हो रहा है।

Leave a reply