top header advertisement
Home - उज्जैन << चायना मांझा से गला कटा तो हत्या के प्रयास की धारा में प्रकरण दर्ज करेंगे

चायना मांझा से गला कटा तो हत्या के प्रयास की धारा में प्रकरण दर्ज करेंगे


चायना मांझा से गला कटा तो हत्या के प्रयास की धारा में प्रकरण दर्ज करेंगे

पुलिस ने ये भी तय किया है कि अगर चायना मांझा सख्ती के बावजूद भी अगर चोरी छिपे बेचा जाता है व उसके उड़ाने से ​अगर किसी का गला कटता है तो ऐसे में हत्या के प्रयास की धारा 307 (जानलेवा) में केस दर्ज किया जाएगा।

एडिशनल एसपी जयंत राठौर ने बताया कि अगर किसी के पास चायना मांझा है तो वह नष्ट कर दें, नहीं तो पकड़ाने पर सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहे। एएसपी ने कहा कि लोगों से भी ये आह्वान किया है कि वे अपने बच्चों को चायना छाेड़ अन्य डाेर से ही पतंग उड़ाने के लिए प्रेरित करे, अगर चायना मांझा को लेकर कोई जानकारी लगे तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 07342525253 पर सूचना दें।

नया तरीका, स्कूटर की डिक्की में छिपाकर बेच रहे

पुलिस को ये भी पता चला है कि कुछ पतंग व्यवसायी दुकान में मांझा नहीं रख रहे है। पूर्व की कार्रवाई व लगातार सर्चिंग को देखते हुए नया तरीका खोजा है व ग्राहक की डिमांड पर अपने सदस्य को इशारा करते हैं, जो ग्राहक को दूर बुलवाता है व स्कूटर की डिक्की से मांझा देता है। ये बात पिछले साल सामने आई थी, जिसके बाद इस बार पुलिस खुद भी ग्राहक बन दुकानों पर जा रही है, ताकि चायना मांझा बेचने वालों को रंगेहाथों पकड़ा जा सके।

Leave a reply