top header advertisement
Home - उज्जैन << कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 का खतरा

कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 का खतरा


जिला अस्पताल की ओपीडी व कोविड हॉस्पिटल माधवनगर में मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे। इनकी जांच चरक अस्पताल में होगी। हालांकि राहतभरी खबर है कि जिले से लेकर संभाग में अब तक कोई भी मरीज नहीं पाया गया है। देश में मरीजों की संख्या 529 तक पहुंच गई है। माधवनगर अस्पताल के आरआर टीम के नोडल अधिकारी डॉ. रौनक एलची ने बताया कि करीब 3000 सैंपलिंग किट सीएमएचओ स्टोर में आ गई है, जिनसे मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे।

सैंपलिंग के लिए टीमें भी गठित कर दी है, जो माधवनगर व जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों के सैंपल कलेक्ट करेगी। सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा का कहना है कि कोरोना की जांच व इलाज के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। मरीजों के सैंपल लिए जाकर जांच करवाई जाएगी। मरीज पाया जाता है तो लक्षण के आधार पर उसे होम आइसोलेशन या कोविड अस्पताल माधवनगर में भर्ती कर इलाज शुरू करवा दिया जाएगा।

Leave a reply