MPPSC का रिजल्ट घोषित उज्जैन का बेटा बना DSP
ट्रस्टी गोपाल राठौर एवं पूर्व ट्रस्टी आशीष राठौर ने बताया कि राठौर समाज ट्रस्ट संरक्षक तेजकुमार राठौर के पुत्र हर्ष राठौर (चंदन) डीएसपी पद पर चयनित हुए हैं। प्रदेश में 19 डीएसपी बनाए गए हैं जिसमें हर्ष राठौर ने परीक्षा पास की है। आपने बताया कि हाल ही में एमपीपीएससी 2020 में हर्ष तेजकुमार राठौर ने सहायक संचालक जनसंपर्क के पद पर चयनित हुए हैं। हर्ष राठौर के चयनित होने पर परिवार के साथ सम्पूर्ण राठौर समाज में हर्ष है। राठौर समाज ट्रस्ट उज्जैन ने हर्ष राठौर को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं एमपीपीएससी परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट आखिरकार जारी कर दिया है. इस परीक्षा के रिज़ल्ट का इंतजार उम्मीदवार पिछले 4 साल से कर रहे थे.उज्जैन शहर के अब्दालपुरा में रहने वाले हर्ष ने बताया कि पहले ही चांस में DSP बनना मेरे लिए माता पिता का आशीर्वाद है। अपनी 10 वी और 12 वी पीसीएम से सब्जेक्ट से उत्कृष्ट विद्यालय से पूरी करने वाले हर्ष ने इंदौर से इंजीनियरिंग करने के पश्चात पीएससी की परीक्षा दी थी। 2019 में पहले अटेम्पट का रिजल्ट मंगलवार को आया तो पता चला की डीएसपी बन गया , जिसके बाद परिवार वालो के फोन आना शुरू हो गए। हर्ष ने बताया कि पिता तेज कुमार राठौर दूध का व्यवसाय करते है माँ ग्रहणी है।