top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर में दर्शन मार्ग पर भजन मण्डलियां भजन-गायन की प्रस्तुति देंगी

महाकाल मंदिर में दर्शन मार्ग पर भजन मण्डलियां भजन-गायन की प्रस्तुति देंगी


श्रद्धालुओं के मध्य धार्मिक सौहार्द्र निर्मित करने अथवा धार्मिक आस्था को दृष्टिगत रखते हुए दर्शन मार्ग के अन्तर्गत चयनित मार्ग पर मंच बनाकर भजन मण्डलियां भगवान के भजन-गायन की प्रस्तुति देंगे, जिससे श्रद्धालुओं के मध्य धार्मिक वातावरण निर्मित किया जा सके। चारधाम मन्दिर पार्किंग स्थल से शक्तिपथ, त्रिवेणी मण्डपम से मानसरोवर भवन तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये टेन्ट एवं मेटिंग व्यवस्था की जायेगी। दशनार्थियों के लिये पेयजल व्यवस्था भी की जायेगी। इसी तरह चिकित्सा व्यवस्था भी की जायेगी।

Leave a reply