top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रतिदिन शीघ्र दर्शन करने वाले दर्शनार्थी 250 रुपये की टिकिट लेकर दर्शन इस दौरान नहीं कर पायेंगे।

प्रतिदिन शीघ्र दर्शन करने वाले दर्शनार्थी 250 रुपये की टिकिट लेकर दर्शन इस दौरान नहीं कर पायेंगे।


उज्जैन 27 दिसम्बर। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने नववर्ष के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शनार्थियों की संख्या में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए व्यापक तैयारियों के सम्बन्ध में महाकाल मन्दिर के महाकाल लोक स्थित कंट्रोल रूम में बैठक लेकर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि दर्शनार्थियों को भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन सुलभ हो सकें, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। सामान्य श्रद्धालुओं को चारधाम मन्दिर के पार्किंग स्थल से निर्धारित प्रवेश देकर शक्तिपथ त्रिवेणी संग्रहालय के समीप से नन्दी द्वार, श्री महाकाल लोक, मानसरोवर भवन, फेसिलिटी सेन्टर-1, टनल, नवीन टनल-1, गणेश मण्डपम से भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन कराये जायेंगे। दर्शनार्थी दर्शन उपरान्त आपातकालीन निर्गम द्वार से बाहर की ओर बड़ा गणेश मन्दिर के समीप होते हुए हरसिद्धि मन्दिर तिराहा, पुन: चारधाम मन्दिर पर पहुंचकर अपने गन्तव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। चारधाम के प्रवेश के पास ही जूता स्टेण्ड बनाया जायेगा, जहां पर श्रद्धालु अपने चरण पादुका रखकर पुन: बड़ा गणेश होते हुए हरसिद्धि मन्दिर तिराहा से पुन: चारधाम मन्दिर पहुंचकर चरण पादुका लेकर अपने गन्तव्य की ओर रवाना होंगे। प्रतिदिन शीघ्र दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के द्वारा 250 रुपये की टिकिट लेकर दर्शन इस दौरान नहीं कर पायेंगे। शीघ्र दर्शन की व्यवस्था उक्त अवसर पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। ऐसे दर्शनार्थी जिन्ंणे सिर्फ महाकाल लोक में जाना है, वे चारधाम मन्दिर से पृथक लाइन में प्रवेश कर पिनाकी द्वार से महाकाल लोक में प्रवेश करेंगे। तत्पश्चात इसी द्वार से वे बाहर प्रस्थान करेंगे।

Leave a reply