महाकाल के बाद मंगलनाथ मंदिर में भी उमड़ी भीड़
धार्मिक नगरी में इन दिनों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। बाबा महाकाल के साथ ही शहर के अन्य प्रसिद्ध मंदिरों में भी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे है। प्रसिद्ध श्री मंगलनाथ मंदिर में मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिया। इस दौरान भात पूजा व अन्य पूजन रसीद से मंदिर समिति को करीब तीन लाख से अधिक की आय हुई है।
धार्मिक नगरी में साल के अंतिम दिनों में राजाधिराज भगवान श्री महाकाल राजा के दर्शन तथा महाकाल लोक को देखने के लिए देश-विदेश से जान सैलाब उमड़ रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ महाकाल मंदिर के अलावा श्री मंगलनाथ मंदिर में दिखाई दे रही है। मंदिर के प्रबंधक कृष्णकुमार पाठक ने बताया कि मंगलवार पूर्णिमा के अवसर पर भगवान श्री मंगलनाथ मंदिर में देश-विदेश से भात पूजन तथा अन्य पूजन जिसमें अंगारक दोष, कुंभ विवाह, अर्क विवाह, श्रापित दोष, नवग्रह शांति तथा मंगल के जाप सहित अन्य पूजन मंदिर के विद्वान पंडित,आचार्यो द्वारा संपन्न कराई गई। मंदिर समिति कार्यालय द्वारा 1600 शासकीय रसीदें काटी गई। इसके माध्यम से मंदिर समिति को 3 लाख 3 हजार 150 रूपए की आय प्राप्त हुई है। यह अभी तक की रिकॉर्ड आय है। पाठक ने बताया कि कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम व एसडीएम लक्ष्मीनारायण गर्ग के मार्गदर्शन में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को चाक-चोबंद व्यवस्था के साथ दर्शन कराए जा रहे है।