विक्रम की पूरक परीक्षा शुरू प्रभारी कुलपति ने किया निरीक्षण
विक्रम विश्वविद्यालय की वार्षिक पद्धति की परीक्षाओं के परिणाम आने के बाद नवीन शिक्षा पद्धति से स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष में पूरक पात्रता वाले विद्यार्थियों के लिए पूरक परीक्षा 27 दिसम्बर से प्रारंभ हो गई है। इनमें वार्षिक पद्धति वाली बीए, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीएससी, बीएचएससी, बीबीए, बीसीए की परीक्षाएं शामिल है। बुधवार को शुरू हुई पूरक परीक्षा की व्यवस्थाएं देखने के लिए प्रभारी कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा विश्वविद्यायल के सुमन मानविकी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे। यहां उन्होने परीक्षा को लेकर अधिनस्थ शिक्षकों व कर्मचारियों से जानकारी ली। प्रो. शर्मा ने बताया कि पूरक परीक्षा के लिए करीब 12 हजार विद्यार्थी शामिल होगें। संभाग के सात जिलों में दस परीक्षा केंद्र निर्धारित किए है। प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और द्वितीय वर्ष की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। सभी परीक्षा केंद्रो पर प्रश्रपत्र का परिवहन किया जा चुका है। सभी को सुगमता से परीक्षा संचाालन के लिए निर्देश दिए है। बता दें कि प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षाएं 27 दिसम्बर से 10 जनवरी तक सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 27 दिसम्बर से 11 जनवरी तक दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए उज्जैन में 2, देवास में 2, मंदसौर में 2, रतलाम, नीमच, आगर, शाजापुर में एक-एक परीक्षा केंद्र निर्धारित किया है।