नव वर्ष पर ऐसी रहेगी महाकाल मंदिर की व्यवस्था
प्रशासन का दावा है कि नव वर्ष पर महाकाल मंदिर में करीब 12 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच सकते है। सभी भक्तों के सुगम दर्शन के लिए बुधवार को एक बैठक महाकाल मंदिर में की गई जिसमें उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम , प्रशासक संदीप सोनी सहित आला अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने बताया कि बड़ी संख्या में आने वाले भक्तों को 31 दिसंबर और 1 जनवरी को चारधाम मंदिर से प्रवेश मिलेगा , यहाँ से भक्त आर 22 रोड शक्ति पथ से होते हुए महाकाल लोक में प्रवेश करेंगे इसके बाद मानसरोवर फेसेलिटी सेंटर और फिर टनल होते हुए गणेश मंडपम से दर्शन कर आक्समिक द्वारा से बाहर होंते हुए बड़े गणेश मंदिर और फिर हरसिद्धि मंदिर से वापस चारधाम मंदिर पहुंचेंगे।
प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए जूते स्टेण्ड,पानी,पार्किंग शेल्टर के साथ भक्तों के लिए भजन मंडली की भी व्यवस्था की जाएगी। खोया पाया केंद्र बनाए जाएंगे। वीआईपी बेगमबाग से प्रवेश कर यही बनी पार्किंग में गाडी पार्क करेंगे।
चलित भस्म आरती में हजारो भक्तों को मिलेगा प्रवेश -
दरअसल मंदिर समिति ने ऐसे भक्तो को लिए चलित भस्म आरती की व्यवस्था की है जिनको भस्म आरती की परमिशन नहीं मिली है। 31 दिसम्बर से 5 जनवरी तक कार्तिक मंडपम को खाली रखकर चलित भस्म आरती की व्यवस्था की जायेगी जिससे हजारो भक्त अल सुबह होने वाली भस्म आरती के दर्शन कर सके।संदीप सोनी ने बताया कि भस्म आरती के दौरान पूरा कार्तिक मंडपम खाली रखा जाएगा। सुबह चार बजे से भक्तो को चलित भस्म आरती में प्रवेश मिलेगा। कयास लगाए जा रहे है की 31 और 1 के बीच करीब 20 हजार से अधिक लोग भस्म के दर्शन के लिए पहुंच सकते है।