बालक ने जहर खाकर दी जान
उज्जैन। अज्ञात कारणों के चलते बालक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। दिलीप पिता मोहनलाल चंद्रवंशी 16 वर्ष निवासी पिपलोन आगर ने मंगलवार शाम घर में जहर खा लिया। उसके भाई रूगनाथ ने बताया कि घर में पिता मजदूरी पर गये थे।
दिलीप स्वयं मजदूरी करता था। कल घर पर अकेला था और उसे बुखार आ रहा था। दिलीप की तबीयत अधिक खराब हुई तो उसे सरकारी अस्पताल लेकर गये वहां से प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां दिलीप की मृत्यु हो गई। उसने किन कारणों के चलते जहर खाया इसकी जानकारी नहीं है।