top header advertisement
Home - उज्जैन << घूरने को लेकर यादव व लश्करी परिवार के बीच लट्ठ चले, दोनों पक्षों से महिला समेत पांच घायल

घूरने को लेकर यादव व लश्करी परिवार के बीच लट्ठ चले, दोनों पक्षों से महिला समेत पांच घायल


निकास चौराहा के समीप धोबी गली में मंगलवार दोपहर यादव व लश्करी परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई। घूरने की बात पर झगड़ा होना बताया गया, जिसमें लट्ठ, पाइप चलने से दोनों पक्ष से पांच लोग घायल हुए हैं, इनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने दोनों तरफ से 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सरेआम मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। कोतवाली पुलिस ने क्राॅस केस दर्ज करते हुए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

काेतवाली थाना प्रभारी शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों ही परिवार आमने-सामने रहते है व एक पक्ष से प्रेमलता पति बद्रीलाल 60 साल निवासी धोबी गली की रिपोर्ट पर नीतेश लश्करी, सागर लश्करी, काजल लश्करी व गणेश के खिलाफ मारपीट व हमले की धारा में केस दर्ज किया है, जबकि दूसरे पक्ष से काजल पति सन्नी गौड़ की रिपोर्ट पर पप्पू उर्फ हरीश, अज्जू उर्फ अजय, धर्मेंद्र उर्फ गोलू, भंडारी यादव व भरत यादव निवासी धोबी गली के खिलाफ मारपीट, हमले व जान से मारने की धमकी धारा में केस दर्ज किया है। क्राॅस कायमी के बाद मामले में जांच की जा रही है।

Leave a reply