top header advertisement
Home - उज्जैन << पहले से हाई ब्लडप्रेशर वालों को ज्यादा परेशानी

पहले से हाई ब्लडप्रेशर वालों को ज्यादा परेशानी


ठंड के मौसम में पारा जैसे जैसे गिरता है, वैसे ही ब्लडप्रेशर (बीपी) का पारा बढ़ने लगता है। सर्दियों में हाइपरटेंशन के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा रहती है। अन्य मौसम की तुलना में ठंड के दौरान 3 से 4 गुना हाइपरटेंशन के मरीज बढ़ जाते हैं।

ऐसे में खासतौर पर परेशानी बुजुर्गों को या उन लोगों को होती है, जो पहले से ही हाई ब्लडप्रेशर की समस्या से पीड़ित हैं। सर्दियों के दौरान हमारी रक्त धमनियां संकुचित होने लगती है, जिसकी वजह से रक्त प्रवाह को बनाए रखने के लिए अधिक फोर्स की आवश्यकता पड़ती है, इसकी वजह से बीपी बढ़ने लगता है।

सिर दर्द के 60 प्रतिशत मरीजों में हाइपरटेंशन की शिकायत

हाइपरटेंशन के मुख्य लक्षण चक्कर आना, सिरदर्द, सांस लेने में परेशानी और सीने या सीने के पीछे वाले हिस्से में दर्द होता है, लेकिन कभी कभी मरीजों कोई भी लक्षण दिखाई नहीं देते। सिर दर्द और चक्कर आना हाइपरटेंशन का सबसे बड़ा लक्षण है। सिर दर्द का कभी अनदेखा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इनमें से 60 प्रतिशत मरीज हाइपरटेंशन के निकलते हैं।

Leave a reply