top header advertisement
Home - उज्जैन << 150 से 250 रुपए किलो तक पहुंचे लहसुन के भाव

150 से 250 रुपए किलो तक पहुंचे लहसुन के भाव


शहर सहित आसपास के इलाकों में पिछले दिनों हुई मावठे की बारिश ने लोगों के घरों की रसोई का बजट गड़बड़ा दिया है। मौसम में हुए बदलाव के कारण कई जगह खेतों में सब्जियां खराब हो गई। इससे अधिकांश सब्जियों की आवक बाजार में कम हो गई है। वहीं मांग अधिक होने के कारण सब्जियों के दाम दोगुना तो कहीं इससे भी ज्यादा बढ़ गए हैं। व्यापारियों और किसानों की मानें तो आगामी 10-15 दिनों तक भी सब्जियों के दाम इसी तरह बने रहने के आसार हैं।

सब्जियों की खेती का समय कम रहता है। ठंड में कई प्रकार की सब्जियां विशेष रूप से उगाई जाती है। इस बार शीत ऋतु में मावठे की बारिश होने के बाद लगातार बर्फीली हवा का असर होने के कारण कई जगह सब्जियों की खेती प्रभावित हुई है। ग्राम मंगरोला के किसान भारतसिंह बैस ने बताया मावठा गिरने की वजह से सब्जियां खराब हो गईं। इस वजह से सब्जियों की आवक बाजार में कम हो रही है। अब फिर से नई सब्जियां उगाई जा रही है।

इससे अगले 10-15 दिनों में बाजार में सब्जियों की आवक भरपूर होने की संभावना है। इधर, फुटकर सब्जी व्यापारी मुकेश कहार ने बताया पिछले लगभग 20 से 30 दिनों के भीतर सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, क्योंकि थोक मंडियों में भी ऊंचे दाम पर ही हमें सब्जियां मिल पा रही हैं। कुल मिलाकर लोगों को भी महंगे दामों पर ही सब्जियां मिल पा रही है।

Leave a reply