युवा समाज और देश के विकास में योगदान दें -राज्यपाल मन को आनंद देने वाली शिक्षा ही सर्वश्रेष्ठ है -स्वामी ऋतेश्वर युवा अपना भविष्य बनाने के साथ समाज और देश के प्रति कर्त्तव्य भी निभाएं -उप मुख्यमंत्री
उज्जैन 25 दिसम्बर। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय
विन्ध्य में शिक्षा की अलख जगा रहा है। शिक्षा विकास का आधार है। शिक्षा ही हमें कर्त्तव्यों का बोध
कराकर श्रेष्ठ नागरिक बनाती है। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा देने के साथ-साथ
रोजगारमूलक पाठयक्रम भी संचालित करे जिससे युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके। अवधेश प्रताप
सिंह विश्वविद्यालय रीवा के 11वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री
नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को नई शिक्षा नीति तथा रोजगार के अवसर देने के लिए कई कार्यक्रम लागू किए
हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। सभी युवा समाज और देश के
विकास में सहभागी बनें। विद्यार्थी का जीवन अनुशासित होना चाहिए। बिजली और पानी की बचत करके
भी देश के विकास में योगदान दिया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य और अच्छी
सफलता की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी बड़ी से बड़ी सफलता पाने के बाद भी माता-पिता
की सेवा करना न भूलें।