top header advertisement
Home - उज्जैन << विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आयोजित हुए शिविर

विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आयोजित हुए शिविर


उज्जैन: शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से नागरिकों को लाभान्वित कराने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में सोमवार को वार्ड 26, 27, 28 अन्तर्गत लक्कड़गंज कम्यूनिटी हॉल एवं वार्ड क्रमांक 29, 30, 31 अन्तर्गत रविशंकर नगर उद्यान में शिविर आयोजित हुए।
      वार्ड क्रमांक 29, 30, 31 अन्तर्गत रविशंकर नगर उद्यान में आयोजित शिविर में महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमति कलावती यादव,  झोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्री रामेश्वर दुबे सम्मिलित हुए एवं नागरिकों से संवाद करते हुए शासन की लोककल्याणकारी योजना से नागरिकों को अवगत करवाया गया एवं नागरिकों को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलवाई गई। 
        विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत आयोजित शिविर में शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, संबंल योजना, आयुष्मान भारत योजना के साथ ही अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी से नागरिको को अवगत कराया जा रहा हैै। शिविर में नागरिक पहुंचकर शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित हो रहे है। इसी के साथ ही स्वास्थ्य शिविर में नागरिकों का स्वास्थ्य परिक्षण किया जा रहा हैं एवं महिला एवं बाल विकास द्वारा स्वस्थ बालक, बालिका प्रतियोगीता आयोजित करते हुए विजेता बालक, बालिकाओं को पुरूस्कृत भी किया जा रहा है।
*आज के शिविर*
  आज 26 दिसम्बर मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत प्रातः 10 बजे से वार्ड 32, 33 अन्तर्गत शासकीय नूतन स्कूल चारधाम मंदिर के पास शिविर आयोजित होगा।

Leave a reply