कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
उज्जैन 25 दिसम्बर। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने रविवार 24 दिसम्बर की शाम को राजस्व
अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि राजस्व अधिकारी अपने-अपने कामों की गंभीरता को समझते
हुए समय पर कार्य करना सुनिश्चित करें। विकसित भारत संकल्प यात्रा को नोडल अधिकारी गंभीरता से
लेकर यात्रा के कार्यक्रमों को सफल अंजाम तक पहुंचायें। समस्त एसडीएम यात्रा की समय-समय पर
मॉनीटरिंग करें। यात्रा के दौरान प्राप्त होने वाले बीपीएल के प्राप्त आवेदनों की मौके पर ही जांच कर
उनका निराकरण किया जाये। शिविरों में राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति होना सुनिश्चित करें।