आम जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिये निरन्तर निकाली जा रही जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा
उज्जैन 25 दिसम्बर। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार 25 दिसम्बर को उज्जैन जिले की समस्त जनपद पंचायतों की विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं ग्रामों में यात्राएं निकालकर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। यात्रा में सांसद श्री अनिल फिरोजिया तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन शामिल होकर सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिये जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं विभिन्न विभागों के द्वारा शिविर आयोजित कर योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। कार्यक्रमों में प्रदर्शनी एवं शिविरों के माध्यम से भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। कृषकों के लाभ के लिये कृषि विभाग के द्वारा ड्रोन प्रदर्शन भी जगह-जगह किया जा रहा है। ग्राम शकरखेड़ी में कृषकों को ड्रोन प्रदर्शन किया गया। इससे कृषकगण बड़े उत्साहित दिखे। ड्रोन से फसल में दवाई छिड़कते हुए।
महिदपुर जनपद पंचायत के ग्राम डुंगरखेड़ी, राघवी, खाचरौद जनपद पंचायत के ग्राम बेहलोला, पानवासा, कलसी (नागदा), अटलावदा (नागदा), घट्टिया जनपद पंचायत के ग्राम निपानिया, उज्जैन जनपद पंचायत के ग्राम गोंदिया, लेकोड़ा, चिकली, बड़नगर जनपद पंचायत के ग्रामों में यात्राएं निकालकर कार्यक्रम आयोजित किये गये। उक्त ग्रामों के कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधिगण, सम्बन्धित एसडीएम, सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। आम जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिये निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में महिदपुर जनपद पंचायत के ग्राम डुंगरखेड़ी में सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने उपस्थित होकर ग्रामीणों को भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। यात्रा में सांसद श्री फिरोजिया एवं पूर्व विधायक महिदपुर श्री बहादुर सिंह चौहान आदि जनप्रतिनिधि शामिल हुए।