विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन के प्रस्तावों पर चर्चा हेतु राजनैतिक दलों की जिला स्तरीय बैठक
उज्जैन 25 दिसम्बर। उज्जैन जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों से मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। मतदान केन्द्र भवन परिवर्तन के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श हेतु आयोग के निर्देश अनुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की जिला स्तरीय बैठक आज मंगलवार 26 दिसम्बर को शाम 5 बजे प्रशासनिक संकुल भवन के तृतीय तल स्थित सभाकक्ष में आयोजित होगी। इस आशय की जानकारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे ने दी। उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी या उनके प्रतिनिधि को बैठक में उपस्थित होने हेतु सादर आमंत्रित किया है।