top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री ने अनुभूति उद्यान परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता की शपथ दिलाई

मुख्यमंत्री ने अनुभूति उद्यान परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता की शपथ दिलाई


उज्जैन 23 दिसम्बर। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शनिवार 23 दिसम्बर को उज्जैन प्रवास के
दौरान भारत रत्न श्री अटलबिहारी वाजपेयी स्मृति अनुभूति उद्यान परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत
श्रमदान किया। श्रमदान करने के बाद अनुभूति उद्यान परिसर में ही त्रिवेणी का पौधारोपण किया। इसके
बाद उन्होंने उपस्थितजनों को उद्बोधन देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छोटे से
छोटे काम को बड़ा महत्व देकर पूरे देश में स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान दिया है। स्वच्छता में
प्रदेश का इन्दौर महानगर प्रथम पायदान पर है। प्रधानमंत्री ने पूरे विश्व में हमारे देश का नाम गौरवान्वित
किया है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि प्रदेश में मुख्य सेवक के नाते जो जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की मिली
है, उस जिम्मेदारी को सबके समन्वय से विकास का काम करेंगे। प्रदेश एवं देश के साथ-साथ उज्जैन के
विकास का काम आगे बढ़े। इसमें हम सब मिलकर प्रयास करेंगे।

Leave a reply