top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री ने हस्तशिल्प मेले का शुभारम्भ किया

मुख्यमंत्री ने हस्तशिल्प मेले का शुभारम्भ किया


उज्जैन 23 दिसम्बर। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शनिवार को कालिदास अकादमी के परिसर में
जिला पंचायत द्वारा आयोजित हाथकरघा एवं हस्तशिल्प मेले का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम
स्थल पर पहुंचकर फीता काटकर हस्तशिल्प मेले का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान जिला पंचायत
अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर और उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर ने मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंटकर
स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने भगवान गणेश की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा
माल्यार्पण किया। उद्घाटन कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष
श्रीमती कमला कुंवर ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। मुख्यमंत्री ने हस्तशिल्प मेले में लगाई
गई कुछ स्टाल्स पर पहुंचकर वहां हस्तशिल्पियों द्वारा बनाये गये उत्पादों का अवलोकन किया और उनकी
प्रशंसा की।

Leave a reply