मवेशी ने बुजुर्ग को उठाकर पटका, घायल
एक बार फिर घर के बाहर बुजुर्ग महिला को आवारा मवेशी ने निशाना बनाया और उठाकर पटक दिया। इससे बुजुर्ग महिला को चोट आई है। घटना परवाना नगर की है। ऐसा नहीं है कि घटना पहली बार हुई है। ढांचा भवन क्षेत्र हो या फिर शहर का कोई भी हिस्सा मवेशियों के हमले में आमजन घायल हो रहे हैं।
घटना परवाना नगर की है, जहां 85 वर्षीय बुजुर्ग आशादेवी रघुवंशी सुबह घर से बाहर निकली ही थी कि गेट के बाहर ही मवेशी आया और बुजुर्ग को उठाकर पटक दिया। इससे आशादेवी को सिर और हाथ में चोट आई। मवेशी ने फिर बुजुर्ग पर हमले की कोशिश की, लेकिन पड़ोसी पहुंच गए और मवेशी को भगा दिया। पड़ोसी और आशादेवी के पुत्र अनिल रघुवंशी उन्हें लेकर अस्पताल गए। जहां प्राथमिक इलाज देकर घर भेज दिया गया। शासकीय कर्मचारी अनिल रघुवंशी ने बताया कि कॉलोनी में ऐसी घटनाएं आए दिन होती रहती है। कई बार निगम के अफसरों को अवगत कराया लेकिन ध्यान नहीं दिया।