top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर का दायरा बढ़ने से अब बिजली कंपनी के नौ से बढ़कर 11 जोन होंगे

शहर का दायरा बढ़ने से अब बिजली कंपनी के नौ से बढ़कर 11 जोन होंगे


शहर का दायरा बढ़ने से अब बिजली कंपनी के जोन कार्यालय भी बढ़ाए जाएंगे। जोन 9 से बढ़कर 11 होंगे, जिसमें एक जोन पंवासा क्षेत्र में तो दूसरा जोन देवास रोड पर शिप्रा विहार में बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है।

नए जोन कार्यालय का संचालन शुरू होने के बाद लोगों को अपने ही क्षेत्र में ही बिजली की सेवाएं मिल सकेगी। उन्हें दूर-दराज के बिजली कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। जोन स्तर पर ही बिजली समस्याओं का निराकरण हो सकेगा। मक्सी रोड के उपभोक्ताओं को पंवासा जोन पर तथा देवास रोड के रहवासियों को शिप्रा विहार के जोन कार्यालय में बिजली की सेवाएं मिल सकेगी। शहर का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसमें देवास रोड पर मानपुर तक, मक्सी रोड पर पालखंदा तक, आगर रोड पर सुरासा, इंदौर रोड पर पंथपिपलई एवं बड़नगर रोड पर मुल्लापुरा तक शहर का दायरा बढ़ गया है। ऐसे में जोन कार्यालयों के काम का बोझ भी बढ़ गया है। सिंहस्थ-2028 व शहर के बढ़ते दायरे को देखते हुए जोन की संख्या बढ़ाई जाकर 11 की जाएगी। जोन बढ़ने से लोगों को तो सुविधा मिलेगी ही जोन कार्यालयों में कार्य में भी आसानी होगी। वर्तमान में बिजली कंपनी के 9 जोन संचालित किए जा रहे हैं,जिनका क्षेत्र चार से पांच किमी में है।

Leave a reply