विक्रम विवि और भारतीय कंपनी सचिवालय संस्थान के बीच हुआ एमओयू
विक्रम विश्वविद्यालय आैर भारतीय कंपनी सचिवालय संस्थान के बीच एमओयू हुआ। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेशकुमार पांडेय को भारतीय कंपनी सचिवालय संस्थान द्वारा दिए जाने वाले गुरु श्रेष्ठ पुरस्कार की ज्यूरी में शामिल किया गया है। इससे दोनों संस्थाओं के बीच एमओयू का मार्ग प्रशस्त हो गया।
ज्यूरी में भाग लेते हुए कुलपति प्रो. पांडेय और अन्य ज्यूरी सदस्यों ने कहा इस पुरस्कार के लिए विशिष्ट मापदंड होना चाहिए। कुलपति प्रो. पांडेय ने बताया गुरु श्रेष्ठ पुरस्कार का उद्देश्य देश के बेहतरीन शिक्षकों के अपार योगदान का उत्सव मनाना और उन प्रोफेसरों को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपने समर्पण और प्रतिबद्धता के माध्यम से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि अपने विद्यार्थियों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है।