top header advertisement
Home - उज्जैन << गोदाम लीज रेंट व नामांतरण मुद्दे को लेकर सीएम से मिलेंगे मंडी व्यापारी

गोदाम लीज रेंट व नामांतरण मुद्दे को लेकर सीएम से मिलेंगे मंडी व्यापारी


उज्जैन | कृषि उपज मंडी में प्लांट का लीज रेंट और नामांतरण का मुद्दा व्यापारी संघ में प्रमुख माना जा रहा है। कुछ माह पूर्व मंडी व्यापारियों ने प्रदेशभर की मंडी बंद कर बेमियादी हड़ताल कर दी थी। अनेक मांगें सहित टैक्स कम करना भी मान लिया गया था लेकिन भूखंड आवंटन का लीज रेंट और नामांतरण नहीं हो पाए थे। इस समय सर्वानुमति से अध्यक्ष, सचिव सहित संपूर्ण बॉडी को चुन लिया गया।

शनिवार को उज्जैन आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने आलोट विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय के सहयोग से भेंट की। अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, सचिव हजारीलाल मालवीय ने मुख्यमंत्री से उज्जैन मंडी विकास एजेंडा के संबंध में भोपाल में चर्चा का समय मांगा है। मूल रूप से प्लॉटों के नवीनीकरण, लीज रेंट का हल निकालने की कवायद का तना-बाना बुना जा रहा है। व्यापारियों की यही समस्या मुख्य है। इसे हल करवाने वाले ही व्यापारियों का विश्वास जीत पाएंगे।

Leave a reply