28 वरिष्ठ एवं युवा चित्रकारों को दिया सम्मान
कला संस्था कलावर्त न्यास के तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव कला पर्व में देश के 28 वरिष्ठ एवं युवा चित्रकारों को स्वस्ति सम्मान, कला कौस्तुभ आैर अभ्युदय सम्मान से सम्मानित किया गया।
न्यास के सचिव पवन गरवाल एवं पर्व संयोजक डॉ. परिधि मंगल ने बताया देश के ख्यात चित्रकार जतिन दास (नईदिल्ली), जितेन हजारिका, शोभा बुटा एवं अहमदाबाद के चित्रकार वृंदावन सोलंकी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि अवंतिका विवि के उपकुलपति प्रमोद रिसवड़कर एवं विशेष अतिथि डीएचएल इन्फ्रॉबुल के चेयरमैन संतोष सिंह आैर अयोध्या से आए आचार्य शांतनु महाराज द्वारा इन चित्रकारों को सम्मानित किया गया। इसके बाद देवास की युवा नृत्यांगना कुमारी अनुष्का जोशी द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। चंद्रशेखर काले ने बताया डीएचएल इन्फ्रॉबुल इंदौर, अवंतिका विश्वविद्यालय उज्जैन एवं केमल लिमिटेड मुंबई के सहयोग से आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय रजत जयंती कला पर्व में देशभर के 300 से अधिक युवा एवं वरिष्ठ चित्रकारों के साथ ही नेपाल, श्रीलंका, बेलारूस एवं ढाका के 10 से अधिक विदेशी चित्रकार भी अपनी कला को कैनवास पर उकेर रहे हैं। आनंद मंगल परिसर में चल रहे इस कला उत्सव का सोमवार को समापन होगा।