3 दिन में 11 लाख श्रद्धालु, इसलिए पहली बार अंडर ग्राउंड टनल का उपयोग
नए साल से पहले महाकालेश्वर के दर्शन लाभ के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिर प्रशासक संदीप सोनी के अनुसार, शुक्रवार को 2.75 लाख, शनिवार को 3.50 लाख और रविवार को 5.10 लाख श्रद्धालुओं ने महाकालेश्वर के दर्शन किए। यह आंकड़ा हेड काउंट मशीन के अनुसार भस्म आरती से लेकर शयन आरती तक का है।
प्रशासक का कहना है कि साल के पहले दिन 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहली बार न्यू वेटिंग हॉल से गणेश मंडपम तक अंडर ग्राउंड पाथवे का उपयोग किया गया। महाकाल मंदिर परिसर में 25 करोड़ रुपए की लागत से यह टनल बनाई गई है। इसकी लंबाई 300 फीट और चाैड़ाई 30 फीट है।